ऑटो सेक्टर की कार निर्माता कंपनियों द्वारा फरवरी 2023 में घरेलू बाजार में बेची गई कारों की रिपोर्ट जारी कर दी गई है। फरवरी 2023 में पैसेंजर व्हीकल की थोक बिक्री 3.35 लाख यूनिट रही, जो एक साल पहले की अवधि में 3.03 लाख यूनिट से 10.6 प्रतिशत अधिक थी। जबकि लगभग सभी सेगमेंट में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई।
इस बिक्री में एसयूवी सेगमेंट काफी हावी रहा है जिसमें हम बात कर रहे हैं एसयूवी सेगमेंट की उन टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी (Top 5 Best selling SUVs) के बारे में जिन्हें फरवरी 2023 में सबसे ज्यादा ग्राहकों द्वारा खरीदा गया है।
आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी में मारुति सुजुकी ब्रेजा (Maruti Suzuki Brezza) ने टाटा नेक्सन को पछाड़ते हुए पहले पायदान पर कब्जा किया है। फरवरी में दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी टाटा नेक्सन बनी है तो तीसरे नंबर पर टाटा पंच (Tata punch) तो चौथे पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और पांचवें नंबर पर हुंडई वेन्यू काबिज हुई है।
Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी ब्रेजा फरवरी महीने की बेस्ट सेलिंग सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मारुति सुजुकी ने इस एसयूवी को 71 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ के साथ 15,787 यूनिट की को बेचा है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन जो फरवरी 2023 की दूसरी बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है जो पिछले कई महीनों से नंबर एक पायदान पर काबिज थी। टाटा मोटर्स ने फरवरी में इस एसयूवी की 13,914 यूनिट को बेचा है जिसके साथ कंपनी को एक साल के अंदर इस एसयूवी की बिक्री पर 14 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ हासिल हुई है।
Tata Punch
फरवरी महीने की तीसरी बेस्ट सेलिंग और इस लिस्ट में टाटा मोटर्स की दूसरी एसयूवी है टाटा पंच जिसको एक साल में 16 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ हासिल हुई है। कंपनी ने फरवरी में टाटा पंच की 11,169 यूनिट को बेचा है।
Hyundai Creta
लिस्ट की चौथी एसयूवी है हुंडई क्रेटा जो पिछले कई महीने तक पहले या दूसरे पायदान पर रहा करती थी। फरवरी में हुंडई मोटर्स ने क्रेटा की 10,421 यूनिट को सेल किया है जबकि पिछले साल कंपनी इस एसयूवी की 9,606 यूनिट को ही सेल कर सकी थी। हुंडई क्रेटा को एक साल में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हासिल हुई है।
Hyundai Venue
फरवरी 2023 की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी में पांचवे पायदान पर है हुंडई वेन्यू जिसकी 9,997 यूनिट को कंपनी इस महीने में बेचने में सफल रही है। वेन्यू की पिछले साल की बिक्री देखें तो कंपनी ने 2022 फरवरी में इस एसयूवी की 10,212 यूनिट को बेचा था। बिक्री में आई 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद भी ये एसयूवी 5वें स्थान को बरकरार रखने में सफल रही है।