scorecardresearch

Top 3 Best Mileage Cars: देश की सबसे सस्ती टॉप 3 कार जो 4 लाख के बजट में देती हैं 24 kmpl तक की छप्परफाड़ माइलेज

Top 3 Low Budget Cars जो सबसे कम कीमत में देती हैं सबसे ज्यादा माइलेज, जानें यहां कीमत से लेकर इंजन तक कंप्लीट डिटेल।

Top 3 Low Budget Cars । Top 3 Best Mileage Cars । Top 3 Affordable Cars । Top 3 Cheapest Cars India
Top 3 Best Mileage Cars Under 4 Lakh जो कम बजट वाले लोगों का बेस्ट ऑप्शन बन सकती हैं।

Best mileage cars की डिमांड भारत के मध्यवर्ग के बीच सबसे ज्यादा है जिसकी वजह है इन 5 सीटर हैचबैक कारों का कम कीमत में ज्यादा माइलेज के साथ आना। अगर आप भी कम से कम कीमत में एक माइलेज कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन टॉप 3 कारों की डिटेल जो 4 लाख से कम कीमत में आपके घर का हिस्सा बन सकती हैं।

Top 3 Best Mileage Cars

Maruti Alto 800

मारुति ऑल्टो 800 देश में मौजूद कारों में सबसे कम कीमत वाली कार है जिसे कम कीमत के अलावा इसके साइज और माइलेज को लेकर मध्यवर्ग के बीच काफी पसंद किया जाता है। ऑल्टो 800 की शुरुआती कीमत 3.54 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 5.13 लाख रुपये हो जाती है। इस कार के चार ट्रिम्स मार्केट में बिक्री के लिए मौजूद हैं।

मारुति ऑल्टो 800 में कंपनी ने 796 सीसी का 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 48 पीएस की पावर और 69 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Datsun Redi-Go

देश में मौजूद दूसरी सबसे कम कीमत वाली कार है डैटसन रेडी गो जिसका मुकाबला सीधा मारुति ऑल्टो 800 के साथ होता है। इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 3.84 लाख रुपये से शुरू होकर 4.96 लाख रुपये  तक जाती है।

डैटसन रेडी गो में 799 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 53.64 बीएचपी की पावर और 72 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को दिया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये कार एक लीटर पेट्रोल पर 20.71 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

Maruti Alto K10

देश में मौजूद सबसे सस्ती कारों में तीसरी कार है मारुति ऑल्टो के10 जो चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में मौजूद है। इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर 5.95 लाख रुपये तक जाती है। यह कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।

मारुति ऑल्टो के10 में 998 सीसी का 1 लीटर डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 67 पीएस की अधिकतम पावर और 89 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। मारुति ऑल्टो के10 की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 24.39 किलोमीटर प्रति लीटर है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 11:40 IST
अपडेट