scorecardresearch

BS6 Phase 2 emission norms अपडेट के बाद Tata Motors की इन कारों की माइलेज में हुई बढ़ोतरी, पढ़ें रिपोर्ट

Tata Motors ने अपनी कारों को BS6 Phase 2 emission norms के तहत अपडेट करने के साथ कीमतों में भी इजाफा किया है जिसकी घोषणा कंपनी फरवरी 2023 में कर चुकी है।

Tata Motors । Tata Motors cars Mileage । Tata Motors BS6 Phase 2 । Tata Motors BS6 Phase 2 emission norms
Tata Motors ने अपनी सभी कारों पर मिलने वाली वारंटी को भी बढ़ा दिया है।

Tata Motors ने BS6 सेकंड स्टेज इमिशन नॉर्म्स के तहत अपनी कारों के इंजन को अपडेट कर दिया है। इंजन अपडेट करने के बाद कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा किया है जिसकी घोषणा कंपनी ने फरवरी की शुरुआत में ही की थी।

मगर टाटा मोटर्स की कारों के इंजन उत्सर्जन मानकों के तहत अपडेट होने के साथ ही इन कारों की माइलेज में भी बढ़ोतरी हो चुकी है। यहां आप जानेंगे टाटा मोटर्स की उन कारों की डिटेल जिनकी माइलेज में अपडेट के बाद बढ़ोतरी हुई है।

Tata Motors BS6 Phase II cars mileage

ग्राहको को टाटा नेक्सन, अल्ट्रोज़, पंच, टियागो और टिगोर के बीएस6 सेकंड स्टेज वेरिएंट में बढ़ी हुई माइलेज का लाभ मिलेगा। इन कारों के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की माइलेज में जो इजाफा हुआ है उसमें 0.60 किलोमीटर प्रति लीटर से लेकर 2.40 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज शामिल है। इन कारों की बढ़ी हुई माइलेज न सिर्फ पेट्रोल की खपत को कम करेगी बल्कि जेब का ध्यान भी रखेगी।

Tata Tigor New Mileage

टाटा मोटर्स की पेट्रोल वेरिएंट वाली कारों में Tata Tigor का माइलेज सबसे कम बढ़ा है जो 0.60 किलोमीटर प्रति लीटर है। BS6 फेज II में अब टाटा टिगोर से 19.60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी जो पहले 19.0 किलोमीटर प्रति लीटर हुआ करती थी।

Tata Altroz के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 19.30 किलोमीटर प्रति लीटर हो चुकी है जो पहले 18.60 किलोमीटर प्रति लीटर थी। इस कार की माइलेज में 0.70 किलोमीटर प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

Tata Altroz के डीजल वेरिएंट की माइलेज अपडेट होने के बाद 23.60 किलोमीटर प्रति लीटर हो गई है जो पहले 23 किलोमीटर प्रति लीटर हुआ करती थी। टाटा अल्ट्रोज की माइलेज में .60 किलोमीटर प्रति लीटर का इजाफा हुआ है।

Tata Nexon पेट्रोल इंजन को अपडेट करने के बाद इस कार की माइलेज में 0.75 किलोमीटर प्रति लीटर की बढ़त हासिल हुई है। टाटा नेक्सन पेट्रोल वेरिएंट की नई माइलेज 17.10 किलोमीटर प्रति लीटर हुई है जो पहले 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर हुआ करती था।

Tata Nexon डीजल के मैनुअल वेरिएंट की माइलेज में बड़ा इजाफा हुआ है जो 2.10 किलोमीटर प्रति लीटर का है। डीजल मैनुअल वेरिएंट की माइलेज 21.10 किलोमीटर प्रति लीटर से बढ़कर 23.20 किलोमीटर प्रति लीटर हो गई है।

Tata Nexon डीजल एएमटी वेरिएंट की माइलेज सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है जो 2.40 किलोमीटर प्रति लीटर का है। पहले नेक्सन डीजल एएमटी की माइलेज 21.70 किलोमीटर प्रति लीटर हुआ करती थी जो इंजन अपडेट के बाद 24.10 किलोमीटर प्रति लीटर हो गई है।

Tata Tiago की माइलेज में आई बढ़त 1 किलोमीटर प्रति लीटर है जिसके बाद टियागो की माइलेज 19.01 किलोमीटर से बढ़कर 20.01 किलोमीटर प्रति लीटर हो चुकी है।

Tata Punch की माइलेज में भी इंजन अपडेट होने के बाद काफी बढ़ोतरी हुई है। टाटा पंच की पुरानी माइलेज 18.97 किलोमीटर प्रति लीटर थी जो अब 20.10 किलोमीटर प्रति लीटर हो चुकी है। टाटा पंच को माइलेज में मिली बढ़ोतरी 1.13 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Tata Motors ने बढ़ाई वारंटी

टाटा मोटर्स द्वारा अपनी कारों को BS6 सेकंड स्टेज उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप बनाने के साथ ही कंपनी ने अपनी सभी कारों पर दीये जाने वाले वारंटी पीरियड को भी बढ़ा दिया है। टाटा मोटर्स की कारों पर मिलने वाली वारंटी 2 साल या 75,000 किमी थी जो जिसे बढ़ाकर 3 साल या 1 लाख किमी कर दिया गया है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 14:21 IST
अपडेट