scorecardresearch

Suzuki Jimny Heritage edition की बस 300 यूनिट बनाएगी कंपनी, पढ़ें कंप्लीट डिटेल

Suzuki Jimny Heritage Edition में स्पीड ऑटोमैटिक के बजाय 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।

Suzuki Jimny Heritage edition । Suzuki Jimny Heritage edition Features । Suzuki Jimny Heritage edition Complete Detail
Suzuki Jimny Heritage edition को कंपनी चार कलर स्कीम के तहत मार्केट में उतार रही है।

सुजुकी ने ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए जिम्नी हेरिटेज संस्करण से पर्दा उठा दिया है। एसयूवी के इस स्पेशल एडिशन वर्जन का प्रोडक्शन सिर्फ 300 यूनिट तक सीमित रहेगा। गौरतलब है कि जिम्नी हेरिटेज संस्करण एसयूवी के तीन दरवाजों वाले संस्करण पर आधारित है, न कि पांच दरवाजों वाले मॉडल पर जो जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Suzuki Jimny Heritage Edition: क्या है नया ?

सुजुकी जिम्नी हेरिटेज एडिशन में जिम्नी की ऑफ-रोड विरासत का जश्न मनाने के लिए विशेष रेट्रो-थीम वाले ग्राफिक्स मिलते हैं । एसयूवी का यह लिमिटेड एडिशन चार कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें पहला कलर व्हाइट, दूसरा जंगल ग्रीन, तीसरा ब्लूश ब्लैक पर्ल और चौथा कलर मीडियम ग्रे है। इस एसयूवी की बॉडी पर लाल और नारंगी धारियों के साथ-साथ हेरिटेज संस्करण के डीकैल भी दिए गए हैं।

Suzuki Jimny Heritage Edition: इंजन और गियरबॉक्स

जिम्नी के इस लिमिटेड एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाला इंजन ही दिया गया है। यह 1.5-लीटर K-सीरीज़ नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 103 bhp और 134 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। हेरिटेज एडिशन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है, जबकि रेगुलर एडिशन में 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलता है।

Suzuki Jimny Heritage Edition: फीचर्स क्या है

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।

Suzuki Jimny Heritage Edition: कीमत क्या है ?

सुजुकी जिम्नी हेरिटेज संस्करण विशेष रूप से ऑस्ट्रेलियाई बाजार के लिए उपलब्ध है। भारत में हमें जिम्नी का पांच दरवाजों वाला एडिशन मिलेगा जिसकी कीमतों की घोषणा इस साल मई में की जाएगी।

आपको बताते चलें कि भारत में लॉन्च होने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर अपनी कंपनी के लिए एक सफल एसयूवी साबित हो सकती है क्योंकि बुकिंग शुरू होने के बाद से अब तक इस एसयूवी को 35 हजार से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। जिम्नी को कंपनी दो वेरिएंट
जेटा और अल्फा के साथ मार्केट में उतार रही है।

मारुति सुजुकी जिम्नी में मिलने वाला इंजन 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 103 bhp और 134 Nm पीक टार्क की जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाएगा।

जिम्नी में अलॉय व्हील इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल मिरर, 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कलर मिड डिस्प्ले, रियर कैमरा, सीट बेल्ट प्रिटेंशनर, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर ईएसपी और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 08-03-2023 at 15:31 IST
अपडेट