scorecardresearch

Sumbul Touqeer Khan: 19 साल की उम्र में आलीशान घर खरीदने वाली एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान करती हैं इस SUV की सवारी

Bigg boss contestant sumbul touqeer khan ने हाल ही में एक आलिशान घर खरीदा है लेकिन क्या आप उनकी पसंदीदा एसयूवी के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो यहां जानें पूरी डिटेल।

Sumbul Touqeer Khan Car Collection । Sumbul Touqeer Khan First Car । Sumbul Touqeer Khan Favorite Car
Sumbul Touqeer Khan के पास मौजूद 5 सीटर प्रीमियम एसयूवी की शुरुआती कीमत 10.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

Sumbul Touqeer Khan Car Collection: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर सुंबुल तौकीर खान महज 19 साल की उम्र में बड़ी सफलता हासिल कर रही हैं। सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में अपना नया घर खरीदा है जिसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को कारों का भी जिसमें वो एसयूवी को खास पसंद करती हैं और अपने इस शौक के चलते उन्होंने हाल ही में एक एसयूवी खरीदी है।

अगर आप भी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए उस एसयूवी की डिटेल जिसे सुंबुल ने अपने गैरेज का हिस्सा बनाया गया है।

Sumbul Touqeer Khan Kia Seltos

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुंबुल तौकीर खान के पास जो एसयूवी है वो है किआ सेल्टोस है जो एक प्रीमियम 5 सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस एसयूवी की कीमत 10.69 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 19.15 लाख रुपये तक जाती है।

Kia Seltos Engine and Transmission

किआ सेल्टोस में कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प दिया है। पहला पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर (115PS/144Nm) और दूसरा 1.4 लीटर टर्बो चार्ज्ड (140PS/242Nm) पेट्रोल इंजन है। इन दोनों इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। तीसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है (115PS/250Nm) है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया है।

Kia Seltos Mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि किआ सेल्टोस मैनुअल वेरिएंट पर 16.5 और ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। डीजल इंजन पर इसकी माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Kia Seltos Features

किआ सेल्टोस में कंपनी ने कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, 8 इंच का हेड अप डिस्प्ले, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, सनरूफ और रिमोट स्टार्ट इंजन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Kia Seltos Safety Features

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में कंपनी ने 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 17:00 IST
अपडेट