Maruti Suzuki ने अपनी कारों को बेचने के लिए जिस नेक्सा रिटेल चेन को शुरू किया था उसके जरिए कंपनी ने 2023 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने नेक्सा आउटलेट के जरिए इन 8 वर्षों में 20 लाख कारों को बेचने का आंकड़ा पार किया है।
मारुति सुजुकी नेक्सा आउटलेट के जरिए कई सेगमेंट की कारों को बेचती है जिसमें हैचबैक बलेनो, सेडान सियाज, कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सएल 6 और ग्रैंड विटारा जैसे मॉडल्स को बेचती है। इसके अलावा कंपनी जल्द लॉन्च होने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रोक्स को भी नेक्सा आउटलेट के जरिए बेचेगी।
मारुति सुजुकी ने उम्मीद जताई है कि 2023 के अंत तक प्रीमियम कार सेलिंग आउटलेट नेक्सा के जरिए बेची गई कारों की संख्या हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors)और टाटा मोटर्स (Tata Motors) द्वारा बेची गई कारों की कुल संख्या से भी ज्यादा हो जाएगी। इसके अलावा कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में अपनी कारों की बिक्री 5 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत के बीच रहने की उम्मीद जताई है।
Maruti Suzuki Nexa के पूरे भारत के 280 से ज्यादा शहरों में लगभग 440 शोरूम हैं। कंपनी के अनुसार, नेक्सा आउटलेट के सभी ग्राहकों में लगभग 50% ग्राहक 35 वर्ष से कम आयु के हैं।
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के मार्केटिंग एंड सेल्स के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा ने मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 20% से अधिक का योगदान दिया है। “हाल ही में दो नई एसयूवी – जिम्नी और फ्रोंक्स के अनावरण के साथ, नेक्सा पोर्टफोलियो पहले से कहीं ज्यादा मजबूत दिख रहा है। दोनों ने 38,000 से अधिक की संयुक्त बुकिंग संख्या अर्जित की है। हमें विश्वास है कि नेक्सा चैनल आगामी वर्ष में और अधिक सफलता के लिए तैयार है।”
नेक्सा की छतरी के नीचे, मारुति सुजुकी के पास अपने ग्राहकों के लिए नेक्सा म्यूजिक, नेक्सा लाइफस्टाइल और नेक्सा जर्नी भी उपलब्ध कराती है। नेक्सा लाइफस्टाइल ने IIFA अवार्ड्स, सनबर्न, सुपरसोनिक और लोलापालूजा कॉन्सर्ट के साथ कोलाब्रेशन भी किया है।
आपको बताते चलें की मारुति सुजुकी नेक्सा आउटलेट के जरिए बेची जाने वाली कारों में से एक है मारुति बलेनो (Maruti Baleno) हैचबैक जो फरवरी महीने में अपनी कंपनी के साथ साथ देश की भी बेस्ट सेलिंग कार बनी है।
Maruti Suzuki February Best Selling Car
मारुति सुजुकी ने फरवरी 2023 में मारुति बलेनो की 18,592 यूनिट को बेचा है जबकि फरवरी 2022 में कंपनी इस कार की 12,570 यूनिट को ही बेच सकी थी। मारुति बलेनो ने एक साल के दौरान 47.91 प्रतिशत की सेल्स ग्रोथ को हासिल किया है।