scorecardresearch

Maruti Suzuki Ciaz Finance Plan: मारुति सुजुकी सियाज का बेस मॉडल मिल जाएगा 99 हजार, जानें मंथली EMI के साथ फाइनेंस प्लान

Maruti Suzuki Ciaz base model की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 9,19,500 रुपये है जिसे इस डाउन पेमेंट प्लान के जरिए आसानी से खरीद सकते हैं।

Maruti Suzuki Ciaz base model Finance Plan । Maruti Suzuki Ciaz base model Down Payment Plan । Maruti Suzuki Ciaz base model Monthly EMI Plan
Maruti Suzuki Ciaz की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Sedan Segment भारत के कार मार्केट का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें आने वाली कारें मिड रेंज में बढ़िया डिजाइन, फीचर्स, केबिन और बूट स्पेस वाली होती हैं। इस सेगमेंट में होंडा से लेकर से लेकर हुंडई तक की कार मौजूद है। जिसमें हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) के बारे में जो अपने सेगमेंट में कम कीमत वाली पॉपुलर सेडान है।

अगर आप सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बिना देर किए जान लीजिए मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का वो फाइनेंस प्लान जिसमें ये कार आपको आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई पर मिल जाएगी।

Maruti Suzuki Ciaz Price

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी सियाज के बेस मॉडल सिग्मा के बारे में जिसकी शुरुआती कीमत 9,19,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 10,26,608 रुपये हो जाती है।

Maruti Suzuki Ciaz Finance Plan

अगर आपके पास मारुति सियाज बेस मॉडल को खरीदने के लिए 10 लाख रुपये का बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस सेडान को 99 हजार रुपये देकर भी खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 99 हजार रुपये का बजट है और आप इस सेडान के लिए मंथली ईएमआई भरने में समर्थ हैं तो बैंक इस कार पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 9,27,608 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

मारुति सियाज बेस मॉडल पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 99 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस सेडान के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद 19,618 रुपये की मंथली ईएमआई बैंक द्वारा तय किए गए 5 साल के पीरियड के दौरान जमा करनी होगी।

Maruti Suzuki Ciaz बेस मॉडल को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल जानने के बाद आप इस सेडान के फीचर्स, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल को भी जान लीजिए।

Maruti Ciaz Sigma Engine and Transmission

मारुति सियाज सिग्मा बेस मॉडल में मिलने वाला इंजन 1462 सीसी का का है जो 103.25 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।

Maruti Ciaz Sigma mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि मारुति सुजुकी सियाज 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Ciaz Sigma Features:

मारुति सियाज सिग्मा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 11:38 IST