Maruti Suzuki के पास प्रीमियम हैचबैक बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें से एक है मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki baleno) जिसे कंपनी ने हाल ही में नए अवतार में पेश किया था। इस कार को कम बजट में प्रीमियम फीचर्स, डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। मारुति बलेनो फरवरी 2023 की बेस्ट सेलिंग कार भी बनी है।
अगर आप इस प्रीमियम हैचबैक को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए Maruti Suzuki baleno Delta वेरिएंट की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का कैश और फाइनेंस प्लान।
Maruti Suzuki Baleno Delta Price
मारुति सुजुकी बलेनो डेल्टा वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती कीमत 7,40,000 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 8,40,075 रुपये हो जाती है।
Maruti Suzuki Baleno Delta Finance Plan
अगर आपके पास इस कार को खरीदने के लिए इतना बड़ा बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस प्रीमियम हैचबैक को 70 हजार रुपये देकर भी खरीद सकते हैं।
ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए इस पेमेंट पर 78,70,075 रुपये का लोन अमाउंट जारी कर सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
Maruti Suzuki Baleno Delta Down Payment and EMI
मारुति सुजुकी बलेनो डेल्टा वेरिएंट पर लोन जारी होने के बाद आपको 70 हजार रुपये डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद हर महीने 16,286 रुपये की मंथली ईएमआई अगले 5 साल तक जमा करनी होगी।
Maruti Baleno Delta Engine and Transmission
मारुति बलेनो डेल्टा में 1197 सीसी का 1.2 लीटर का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 88.50bhp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Maruti Baleno Delta mileage
माइलेज को लेकर मारुति सुजुकी दावा करती है कि बलेनो डेल्टा एक लीटर पेट्रोल पर 22.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को लेकर ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Maruti Baleno Delta Features
मारुति सुजुकी बलेनो डेल्टा में मिलने वाले फीचर्स में मल्टी फंक्शनस्टीयरिंग, हेडअल डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा, एंड्ऱॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं।