Mahindra and mahindra ने बहुप्रतीक्षित थार 4X2 को इस साल जनवरी में पेश किया था। थार के आरडब्ल्यूडी वेरिएंट को 9.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब, लॉन्च के तीन महीने के भीतर, थार 4X2 की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी हुई है।
अगर आप भी सस्ती महिंद्रा थार 4X2 खरीदने का प्लान कर रहे थे तो यहां वेरिएंट के हिसाब से जान लीजिए कि इस एसयूवी को खरीदने के के लिए आपको कितनी ज्यादा रकम खर्च करनी होगी।
Mahindra थार के रियर-व्हील ड्राइव संस्करण को तीन वेरिएंट में पेश कर रही है। कंपनी ने एलएक्स आरडब्ल्यूडी डीजल एमटी वेरिएंट की कीमत में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है जबकि अन्य वेरिएंट की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार का 1.5-लीटर डीजल इंजन अब आरडीई नॉर्म्स के अनुरूप है और कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे यही कारण है।

मिड-स्पेक RWD वेरिएंट के लिए लिए कीमत में बढ़ोतरी के अलावा, बाकी की कीमत अपरिवर्तित हैं। Mahindra Thar 4X2 की कीमत फिलहाल 9.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये के बीच है। दूसरी ओर, महिंद्रा थार के 4X4 वेरिएंट की कीमत 13.59 रुपये से लेकर 16.49 लाख रुपये तक है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।
Mahindra Thar 4X2 इंजन और गियरबॉक्स
Mahindra Thar 4X2 (RWD) के साथ एक नया 117 bhp 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर भी मिलता है जो 6-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर एटी के साथ आता है। दूसरी ओर इसके 4X4 वेरिएंट में 2.2-लीटर ऑयल-बर्नर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर मिलता है, जिसे 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT के साथ जोड़ा गया है।
Mahindra Thar 4X2 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हेलोजन हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, इलेक्ट्रिकली कंट्रोल्ड एसी, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, वाशेबल फ्लोर, डिटैचेबल रूफ पैनल जैसे फीचर्स को दिया गया है।
Mahindra Thar 4X2 सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंड जैसे फीचर्स को दिया गया है।