Kia Motors ने आधिकारिक तौर पर बीएस6 सेकंड स्टेज स्टैंडर्ड को पूरा करने वाले rde compliant engines के साथ अपनी नई लाइनअप को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस लाइनअप में कंपनी जिन कारों के अपडेट पावरट्रेन मार्केट में उतार रही है उसमें किआ सोनेट, किआ सेल्टोस और किआ कैरेंस हैं।
कीमत क्या है ?
किया मोटर्स द्वारा अपडेट पावरट्रेन के साथ मार्केट में उतारी जाने वाली किया सोनेट (Kia Sonet) की कीमत 7.79 लाख रुपये, किआ सेल्टोस (Kia Seltos) की कीमत 10.89 लाख रुपये और किया कैरेंस (Kia Carens) की कीमत 10.45 लाख रुपये है। यह सभी शुरुआती कीमतें (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं।
क्या होंगे बदलाव ?
किआ के अपडेटेड फ्लीट को ऐसे इंजन के साथ पेश किया गया है जो ई20 फ्यूल पर चल सकते हैं। जबकि सोनेट में मिलने वाले पेट्रोल इंजन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। कैरेंस की बात करें तो इसमें 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को स्मार्टस्ट्रीम 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल यूनिट में बदला गया गया है। यह इंजन 158 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
सॉनेट के 1.5-लीटर डीजल इंजन को 1.5 सीआरडीआई वीजीटी पेट्रोल इंजन से बदला गया है। यह इंजन 114 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। Seltos और Carens में भी यही इंजन दिया गया है।
ट्रांसमिशन में क्या बदलाव हुए ?
ट्रांसमिशन की बात करें तो किया की तरफ से अब सभी मॉडलों में टर्बो-पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन दोनों के साथ स्टैंडर्ड रूप में 6-स्पीड iMT को दिया गया है। जबकि मैनुअल गियरबॉक्स केवल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और कैरेंस के वेरिएंट और किया सोनेट 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है।
क्या हुए दूसरे अपडेट ?
अन्य अपडेट के अलावा किआ अब आइडल स्टॉप गो को सभी कारों के स्टैंडर्ड मॉडल में पेश करता है। कार निर्माता ने अमेजन एलेक्सा के लिए किआ कनेक्ट स्किल भी जोड़ा है, जो ग्राहकों को अमेज़ॅन एलेक्सा ऐप पर रजिस्टर करके अपने एलेक्सा डिवाइस को व्हीकल से जोड़ने के लिए वाहन से जोड़ने में सक्षम बनाता है।