Hyundai Motor India Limited ने हुंडई अल्काजर (Hyundai ALCAZAR) को नए टर्बो इंजन के साथ पेश किया है जिसे RDE नॉर्म्स के अनुरूप और ई20 फ्यूल (E20 fuel) वाला बनाया गया है। साथ ही कंपनी ने एसयूवी के लिए बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है।
Hyundai ALCAZAR बुकिंग प्रोसेस
हुंडई अल्काजर (Hyundai ALCAZAR) की बुकिंग करने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या देशभर में हुंडई सिग्नेचर आउटलेट पर जाकर ऑफलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग के लिए 25 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है।
Hyundai ALCAZAR को मिला नया टर्बो इंजन
हुंडई अल्काजर को अपडेट करते हुए कंपनी ने नया 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और 7 डीसीटी ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।
Hyundai ALCAZAR मिलेगी ज्यादा माइलेज
कंपनी के अनुसार, 7DCT ट्रांसमिशन वेरियंट सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट पावरट्रेन है जो 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। जबकि इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वेरियंट 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Hyundai ALCAZAR में मिलेंगे कई बड़े बदलाव
हुंडई अल्काजर में नया इंजन देने के साथ इसमें कई और बदलाव किए हैं जिसमें इसके फ्रंट में नए डिजाइन का ग्रिल देने के साथ पैडल लैंप लोगो को भी अपडेट किया है जिसमें अब ALCAZAR ‘एम्बलम मिलेगा।
Hyundai ALCAZAR Features
हुंडई अल्काजर में कंपनी ने 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूजर कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स को दिया है।
Hyundai ALCAZAR Safety Features
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में 6 एयरबैग्स, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC),इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को दिया है।