Hyundai Motor ने अपनी हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) SUV के 6 और 7 सीटर वेरिएंट की कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनी ने इस एसयूवी के इंजन को अपडेट करने के अलावा इसके सेफ्टी फीचर्स और फ्रंट ग्रिल को भी अपडेट किया है। अगर आपको भी इस एसयूवी के लॉन्च का इंतजार था तो 10 प्वाइंट में यहां जान लीजिए इस एसयूवी की कीमत के साथ कंप्लीट डिटेल।
New Hyundai Alcazar highlights
- हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) SUV को कंपनी ने चार ट्रिम विकल्पों के साथ मार्केट में उतारा है। जिसमें पहला ट्रिम प्रेस्टीज, दूसरा प्लेटिनम, तीसरा प्लेटिनम (O) और चौथा ट्रिम सिग्नेचर (O) है।
- नई हुंडई अल्काजार (New Hyundai Alcazar) SUV की कीमत इस प्रकार हैं: 1.5 l Turbo GDi Petrol के 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाले 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 16,74,900 रुपये (Prestige) और 18,65,100 रुपये (Platinum) एक्स शोरूम तय की गई है।
- 1.5 l Turbo GDi Petrol के 7 डीसीटी ट्रांसमिशन वाले 6 सीटर वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19,96,000 रुपये (Platinum (O)), और 20,25,100 रुपये (Signature (O)) एक्स शोरूम है।
- मॉडल ईयर 2023 को इंट्रोड्यूस कराते हुए कंपनी ने हुंडई अल्काजार (Hyundai ALCAZAR) में एडवेंचर और स्पोर्टी ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एक नया 1.5 टर्बो GDi पेट्रोल इंजन दिया है।
- नया 1.5 लीटर जीडीआई पेट्रोल इंजन RED नॉर्म्स का पालन करता है और यह इंजन ई20 फ्यूल को सपोर्ट करता है। इस इंजन को 7डीसीटी और 6एमटी ट्रांसमिशन के विकल्पों के साथ पेश किया गया है।
- नया 1.5 लीटर जीडीआई पेट्रोल पावरट्रेन अपने सेगमेंट में बेस्ट फ्यूल इफिसियंसी और टर्बो पावर को पेश करता है। यह इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- Hyundai ALCAZAR RDE नॉर्म्स का पालन करने वाला 1.5 लीटर डीजल CRDi इंजन भी मिलेगा। यह इंजन 116 PS की पावर और 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
- नई हुंडई अल्काजार 2023 ( New Hyundai ALCAZAR 2023) में अब नए फ्रंट ग्रिल डिजाइन और पडल लैंप लोगो को लगाया गया है।
- Hyundai ALCAZAR 2023 में अब ISG (आइडल स्टॉप एंड गो) के साथ-साथ साइड एयरबैग और कर्टेन एयरबैग को सभी ट्रिम्स में स्टॉक फिटमेंट के रूप में पेश किया जाएगा, इस तरह कुल 6-एयरबैग्स को स्टैंडर्ड के रूप में पेश किया जाएगा।
- New Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल्ड पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।