scorecardresearch

Hyundai Ai3 micro SUV: हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी की टेस्टिंग हुई शुरू, लॉन्च से पहले जानें कंप्लीट डिटेल

Hyundai Ai3 micro SUV को दिवाली के फेस्टिव सीजन के दौरान मार्केट में उतारा जा सकता है।

Hyundai New Launch । Hyundai Ai3 micro SUV । Hyundai Ai3 micro SUV Testing Started
Hyundai Ai3 micro SUV का सीधा मुकाबला टाटा पंच के साथ होना है।

Hyundai भारत के लिए अपना अगली कार को लॉन्च के लिए तैयार कर रही है जो कि एक माइक्रो SUV है। कंपनी इस माइक्रो एसयूवी को अपनी मौजूदा लाइनअप में Hyundai Venue नीचे वाले स्पेस में सेल करेगी। इस माइक्रो एसयूवी को लेकर आई शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद हुंडई कैस्पर को लॉन्च करने वाली थी लेकिन हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई यह माइक्रो एसयूवी हुंडई कैस्पर नहीं बल्कि एक नई एसयूवी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर जिस माइक्रो एसयूवी को लॉन्च करने वाली है उसे Hyundai Ai3 नाम दिया गया है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्च, नाम और कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए जाने के बाद इसकी काफी जानकारी सामने निकलकर आई है।

Hyundai Ai3:प्लेटफार्म और डिजाइन

Hyundai की नई माइक्रो SUV उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिस पर नई Hyundai Grand i10 और यहां तक कि Hyundai Casper वैश्विक स्तर पर बेची जाती है। हालांकि, नई Hyundai Ai3 SUV काफी अलग डिजाइन को स्पोर्ट करेगी और एक समग्र बॉक्सी डिज़ाइन के साथ एक अपराइट ग्रिल को स्पोर्ट करेगी।

नई हुंडई एसयूवी वेन्यू के समान एक स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन को स्पोर्ट करेगी, एक अपराइट बॉडी जो इसे अधिक एसयूवी-ईश, एंगुलर टेल लैंप का एहसास कराती है, और इसकी लंबाई लगभग 3.8-मीटर होगी।

Hyundai Ai3: इंजन और ट्रांसमिशन

Hyundai ने अभी तक नई Ai3 SUV पर इंजन विकल्पों के बारे में विवरण का खुलासा नहीं किया है, हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक हम यह मान सकते हैं कि यह उसी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च होगी जो Grand i10 Nios में दिया गया है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स को दिया जाएगा। यह इंजन 82 bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai Ai3 के साथ कंपनी फिटेड सीएनजी किट मिलने की संभावना भी है क्योंकि Hyundai वैकल्पिक ईंधन विकल्पों की खोज कर रही है, और यह भी ध्यान में रखते हुए कि Nios CNG विकल्प में उपलब्ध है। मगर इसके साथ यह भी जान लेना चाहिए कि Hyundai Ai3 SUV के साथ डीजल इंजन को नहीं दिया जाएगा।

Hyundai Ai3: फीचर्स और राइवल्स

हुंडई की नई माइक्रो एसयूवी में सनरूफ के साथ ग्रैंड i10 Nios जैसा ही इंफोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है। नई हुंडई माइक्रो एसयूवी में एबीएस, ईबीडी और कई अन्य सुविधाओं के साथ स्टैंडर्ड वर्जन में 4 एयरबैग मिलेंगे।

Hyundai Ai3 दिवाली के फेस्टिव सीजन में या साल अंत तक मार्केट में उतारी जा सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला, Tata Punch, Maruti Suzuki Ignis और Citroen C3 से होगा।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 24-03-2023 at 17:58 IST
अपडेट