Sports Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसे रफ्तार के शौकीन युवाओं के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर बजाज ऑटो तक की बाइक बड़ी संख्या में मौजूद हैं जिसमें से एक है यामाहा आर15एस (Yamaha R15S) जो अपने स्टाइलिश डिजाइन और स्पीड के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
Yamaha R15S को अगर आप भी पसंद करते हैं या खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत, इंजन, माइलेज के साथ वो आसान फाइनेंस प्लान जिसमें ये बाइक आपको बहुत कम डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी।
Yamaha R15S Price
यामाहा आर15एस को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 1,62,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,87,361 रुपये हो जाती है।
Yamaha R15S Finance Plan
आप इस बाइक को कैश पेमेंट देकर नहीं खरीद सकते हैं तो यहां बताए जा रहे प्लान के जरिए ये स्पोर्ट्स बाइक 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर भी मिल सकती है। इस रकम के साथ बैंक बाइक पर 1,57,361 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिसपर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लागू होगा।
Yamaha R15S Down payment and monthly EMI
लोन जारी होने के बाद यामाहा आर15एस के लिए 30 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और और उसके बाद अगले 5 साल के दौरान 5,041 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Yamaha R15S फाइनेंस प्लान को जानने के साथ ही आप इस बाइक की कंप्लीट डिटेल भी पढ़ लीजिए ताकि आपको इस जानकारी के लिए कहीं और न जाना पड़े।
Yamaha R15S Engine and Transmission
यामाहा आर15एस में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.6 पीएस की पावर और 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।
Yamaha R15S Mileage
माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि आर15एस एक लीटर पेट्रोल पर 40 किलोमीटर की माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Jansatta Expert Advice: Yamaha R15S को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर ठीक होने चाहिए क्योंकि इन दोनों में नेगेटिव रिपोर्ट निकलने पर बैंक अपने लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों अपने हिसाब से बदलाव कर सकता है।