scorecardresearch

Hero HF100 Finance Plan: 46 रुपये डेली खर्च पर आपकी हो सकती है 83 kmpl माइलेज वाली हीरो एचएफ 100, जानें क्या है प्लान

Hero HF100 के ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को लगाया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

Hero HF100 finance plan । Hero HF100 down payment plan । Hero HF100 emi plan । Hero HF100 price
Hero HF100 को कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है।

Mileage Bikes की की लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड नौकरी पेशा लोगों के बीच होती है। मार्केट में मौजूद माइलेज बाइक्स की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इस इस सेगमेंट की सबसे कम कीमत वाली बाइक हीरो एचएफ 100 (Hero HF100) के बारे में जो कम कीमत में लंबी माइलेज के लिए पसंद की जाती है।

अगर आप भी कम से कम कीमत में लंबी माइलेज वाली बाइक खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए Hero HF100 की कीमत, इंजन, माइलेज और इसके बहुत आसान तरीके से खरीदने का डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान।

Hero HF100 कीमत कितना है ?

हीरो एचएफ 100 के बेस वेरिएंट की दिल्ली में शुरुआती कीमत 56,968 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 68,584 रुपये हो जाती है। अगर आपको ये बाइक कैश पेमेंट के जरिए खरीदनी है तो इसके लिए आपको करीब 69 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये बाइक आपको बहुत कम डाउन पेमेंट और आसान मंथली ईएमआई पर भी मिल सकती है।

Hero HF100 फाइनेंस प्लान

अगर आप इस बाइक को खरीदने के लिए लिए 25 हजार रुपये का बजट बनाते हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान की डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक से इस बाइक के लिए 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 43,584 रुपये का लोन मिल जाएगा।

लोन अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट इस बाइक के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल तक हर महीने 14,00 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। इस मंथली ईएमआई को अगर महीने के 30 दिनों में विभाजित किया जाए तो इस बाइक की प्रतिदिन की ईएमआई 46.6 रुपये बनती है।

हीरो एचएफ 100 पर मिलने वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इसके इंजन से लेकर माइलेज तक की कंप्लीट डिटेल।

Hero HF100 Engine

हीरो एचएफ 100 में कंपनी ने 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.02 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Hero HF100 Mileage

माइलेज को लेकर हीरो मोटोकॉर्प दावा करती है कि एचएफ 100 एक लीटर पेट्रोल पर 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 25-03-2023 at 18:00 IST
अपडेट