scorecardresearch

EV buying guide: सिंगल चार्ज में 120 km रेंज का दावा करता है Thunderbolt Electra इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Electric Vehicle Buying Guide में जानें यूनिक डिजाइन और लंबी रेंज वाले Thunderbolt Electra इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंप्लीट डिटेल।

EV buying guide । electric scooter buying guide । Thunderbolt Electra । Thunderbolt Electra price । Thunderbolt Electra range
Thunderbolt Electra इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने डबल डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। (फोटो- BIKEDEKHO)

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में मौजूद लंबी रेंज में अलग अलग कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन वाले स्कूटर मौजूद है जिसमें हीरो इलेक्ट्रिक से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक के व्हीकल शामिल हैं। आज इलेक्ट्रिक स्कूटर बायर गाइड में हम बात कर रहे हैं थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा (Thunderbolt Electra) के बारे में जो आकर्षक डिजाइन के साथ लंबी रेंज वाला स्कूटर भी है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं या खरीदना चाहते हैं तो यहां थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा (Thunderbolt Electra) की कीमत, रेंज, बैटरी पैक और फीचर्स सहित हर छोटी बड़ी डिटेल जान लीजिए।

Thunderbolt Electra कीमत कितनी है ?

थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है और इसे कंपनी ने 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Thunderbolt Electra बैटरी और मोटर

इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया गया बैटरी पैक 2.4 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक है जिसके साथ इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा गया है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

Thunderbolt Electra रेंज और टॉप स्पीड

थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा की रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी दावा करती है एक बार फुल चार्ज होने के बाद 110 से 120 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 55 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Thunderbolt Electra ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में कंपनी ने डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक एडजस्टेबल को दिया गया है।

Thunderbolt Electra Features

थंडरबोल्ट इलेक्ट्रा इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 26-03-2023 at 10:24 IST