Holi celebration पूरे देश में जारी है जिसमें लोग रंगों से होली खेल रहे हैं। ऐसे में लोग अपने करीबी और रिश्तेदारों के घर भी होली खेलने जाते हैं जिसके लिए गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी होली खेलने के लिए गाड़ी लेकर निकले हैं या जाने वाले हैं तो यहां जान लें उन 10 ट्रैफिक रूल्स के बारे में जिनका उल्लंघन करने पर आपको न सिर्फ मोटा चालान भरना होगा बल्कि आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।
10 Important Traffic Rules
- Underage Driving: 18 वर्ष के कम आयु के बच्चे अगर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो उनके अभिभावकों पर 25,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
- Over speeding: जोश में गाड़ी चलाना अच्छी बात है मगर जोश में होश खोकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर ओवरस्पीडिंग के लिए 2000 रुपये तक का चालान काटा जाएगा। इसलिए गाड़ी हमेशा 40 से 45 की स्पीड में चलाएं क्योंकि ऐसा करना आपकी यात्रा को सुरक्षित भी बनाएगा और गाड़ी की माइलेज को बढ़ाने के साथ आपको चालान से भी बचाएगा।
- Seat belt: अगर आप होली सेलिब्रेशन के लिए कार लेकर घर से निकल रहे हैं तो गाड़ी स्टार्ट करने से पहले सीट बेल्ट लगाना न भूलें। बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चलाने पर आपको 1 हजार रुपये का चालान भरना होगा।
- Without RC driving: होली खेलने के लिए निकलने से पहले अपनी गाड़ी के सभी कागज संभाल कर रख लें जिसमें आरसी सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। अगर आप बिना आरसी के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 10 हजार रुपये तक का चालान भरना होगा।
- Drunk and driving: होली रंगो का त्यौहार है लेकिन इसे और रंगीन बनाने के मकसद से कुछ लोग शराब का सेवन करते हैं और उसके बाद गाड़ी भी चलाते हैं। अगर आप होली पर नशा करके गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आप पर 10 हजार रुपये का चालान भरने के साथ 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है।
- अगर आप एक बार नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए हैं और जुर्माना भर चुके हैं और दूसरी बार भी नशे में गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो आपको 15 हजार रुपये का जुर्माना लगने के साथ साथ 2 साल की जेल भी हो सकती है।
- Vehicle insurance: गाड़ी के मुख्य दस्तावेजों में इंश्योरेंस भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और अगर आपकी गाड़ी का इंश्योरेंस खत्म हो चुका है या इंश्योरेंस पेपर आपके पास नहीं है तो इस सूरत में 5 हजार रुपये का जुर्माना और तीन महीने तक की जेल हो सकती है।
- Driving license: किसी भी गाड़ी को चलाने के लिए जरूरी दस्तावेजों में से एक है ड्राइविंग लाइसेंस जो ये सुनिश्चित करता है कि आप गाड़ी चलाने के योग्य हैं। अगर आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो 5000 रुपये का चालान कट सकता है।
- Bike riding without helmet: टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट लगाना न सिर राइडर के लिए जरूरी होता है बल्कि पीछे बैठे यात्री के लिए भी जरूरी होता है। हेलमेट न सिर्फ आपको धूल, धूप, हवा से बचाता है बल्कि किसी दुर्घटना के समय आपके सिर को सुरक्षा भी प्रदान करता है। अगर आप सड़कों पर हेलमेट लगाए बिना बाइक चलाते हुए पकड़े जाते हैं तो इसके लिए आपको 1 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा।
- Racing and stunt: सड़कें गाड़ी चलाने के लिए न कि गाड़ियों से रेस लगाने के लिए और अगर सार्वजनिक स्थानों पर रेसिंग या स्टंट करते हुए पकड़े जाते हैं तो इस कंडीशन में आपका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।