Delhi meerut expressway शुरू होने के बाद दिल्ली से मेरठ जाने के लिए लगने वाला समय ढाई घंटे से घटकर 45 मिनट रह गया है मगर इसका इसका असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ रहा है। इसका ताजा उदाहरण सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति को महज 44 किलोमीटर का सफर तय करने पर भारी भरकम टोल राशि चुकानी पड़ी है।
दरअसल, मामला 27 फरवरी का है जहां सोशल मीडिया पर शैलेंद्र पांडे नामक व्यक्ति ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा के टैक्स स्लिप को शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मैंने दिल्ली दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर यात्रा की जिसमें फ्यूल की कॉस्ट 5 रुपये प्रति लीटर आई लेकिन टोल टैक्स 7 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चार्ज किया गया है।
सोशल मीडिया पर शैलेंद्र पांडे ने लिखा, ” मैंने 310 रुपये का भुगतान किया है लगभग 44 किलोमीटर की यात्रा के लिए”। अपने गुस्से का इजहार करते हुए यूजर ने लिखा, ” किसको चाहिए हाईवे, मैंने किसी को मना नहीं किया।
यूजर ने काशी टोल प्लाजा की जो टोल स्लिप फेसबुक पर शेयर की है वो 25 फरवरी 2023, सुबह 11:57 मिनट की है जिसमें सिंगल यात्रा के लिए 310 रुपये की फीस वसूली गई है।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut expressway) के काशी टोल प्लाजा की इस टोल स्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है जिस पर लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर माधव शर्मा ने टोल फीस को देखने के बाद कहा बाप रे बाप, तो दूसरे यूजर ने कहा ये मित्र काल चल रहा है। एक यूजर हरीश मलिक ने लिखा कि इतना टोल तो दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भी नहीं है जितना यहां लग रहा है। जोगेंद्र राजपूत नामक यूजर ने तो इस टोल स्लिप को देखने के बाद कहा कि “शुद्ध लूट। खुल्लम खुल्ला लूट। बिना तमंचे के लूट। गडकरी जी ये कैसी लूट मची है” अजय शुक्ला नामक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि, “अमृतकाल का मजा लीजिए”
आपको बताते चलें कि, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर कारों की स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि अन्य वाहनों के लिए ये गति 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस एक्सप्रेसवे के शुरू होने से सबसे ज्यादा फायदा सहारनपुर, देहरादून, उत्तराखंड जाने ने वाले लोगों को होगा जिन्हें पहले यहां जाने के लिए मोदीनगर और मुरादनगर जैसे हैवी ट्रैफिक वाले रास्तों से गुजरना पड़ता था।