Citroen अपनी तीन कारों के साथ मार्केट में मौजूद है और जल्द ही क्रॉसओवर सेगमेंट में बने स्पेस को भरने के लिए जल्द ही अपनी नई कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपनी मौजूदा हैचबैक सिट्रोएन सी3 का क्रॉसओवर वेरिएंट मार्केट में उतारने वाली है। हालांकि कंपनी ने अभी तक इस नई कार के लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है
यहां आप जान लीजिए अपकमिंग सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस (Citroen C3 Aircross) में मिलने वाले डिजाइन, फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन के साथ इसके राइवल्स और लॉन्च की संभावित डिटेल।
Citroen C3 Aircross क्या हो सकता है सीटिंग ऑप्शन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को कंपनी चार ट्रिम्स और दो सीटिंग अरेंजमेंट के साथ पेश करेगी। इसमें पहला सीटिंग ऑप्शन 5 सीटर और दूसरा ऑप्शन 7 सीटर का हो सकता है।
Citroen C3 Aircross डिजाइन में क्या है उम्मीद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस क्रॉसओवर का डिजाइन कंपनी की मौजूदा हैचबैक सी3 जैसा ही होगा जिसके डायमेंशन को एक्सटेंड किया जाएगा जिसके बाद इसकी लंबाई 4.3 मीटर हो जाएगी। इसके अलावा इसके फ्रंट में नए डिजाइन वाला ग्रिल, नए डिजाइन का फ्रंट बोनस और बंपर, नई स्किड प्लेट, एलईडी हेडलाइट के साथ डीआरएल, रूफ रेल्स को दिया जा सकता है।
Citroen C3 Aircross क्या मिल सकते हैं फीचर
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में डिजाइन के साथ फीचर्स भी मौजूदा सी3 वाले हो सकते हैं जिसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्प्ल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 10.2 इंच का का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 4 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के अलावा क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स को दिया सकता है।
Citroen C3 Aircross सेफ्टी कैसी होगी ?
इस एयरक्रॉस में मिलने वाले संभावित सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट सीट्स पर डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड अलर्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Citroen C3 Aircross इंजन और ट्रांसमिशन
सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस में मिलने वाले इंजन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें दो इंजन का विकल्प दे सकती है। इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। दूसरा इंजन 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है जिसके साथ 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है।
Citroen C3 Aircross कीमत क्या हो सकती है ?
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ मार्केट में उतार सकती है।
Citroen C3 Aircross किससे होगा मुकाबला
भारत में लॉन्च होने के बाद इस क्रॉसओवर का मुकाबला, हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टोस (Kia Seltos), मारुति एक्सएल6 (Maruti XL6) और किया कैरेंस (Kia Carens) के साथ होना है।