scorecardresearch

Car Buying Guide: यहां जानें 2023 Hyundai Verna के वेरिएंट और उनके फीचर्स की कंप्लीट डिटेल

2023 Hyundai Verna नए अवतार में हो चुकी है लॉन्च, यहां जानें वेरिएंट के साथ फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

Hyundai Verna 2023 Variants and Features । 2023 Hyundai Verna Variant and Features । All New Hyundai Verna
Hyundai Verna 2023 को कंपनी ने कुछ 6 वेरिएंट और दो पावरट्रेन के साथ पेश किया है।

Hyundai Motor ने लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए अपनी मिड साइज सेडान वरना का नया अपडेट वर्जन 2023 हुंडई वरना (2023 Hyundai Verna) को लॉन्च कर दिया है। वरना के इस नए अवतार का डिजाइन इंटरनेशनल लाइनअप से प्रेरित है जिसमें नए इंजन के साथ नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

ऑल न्यू हुंडई वरना (All New Hyundai Verna) को कंपनी ने कुछ 6 वेरिएंट के साथ पेश किया है जिसमें इंजन और गियरबॉक्स विकल्पों के आधार पर विभाजित किया गया है। अगर आपको भी था इंतजार नई वरना का तो जान लीजिए वेरिएंट के हिसाब से कंप्लीट फीचर्स डिटेल।

2023 Hyundai Verna: वेरिएंट के हिसाब से फीचर्स डिटेल

Hyundai Verna EX

  • Engine: 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (मैनुअल ट्रांसमिशन)
  • प्रोजेक्टर हैडलैंप
  • फुल व्हील कवर्स
  • डुअल टोन इंटीरियर हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • पावर विंडो
  • यूएसबी चार्जर (सी- टाइप)
  • 6 एयरबैग्स
  • डे एंड नाइट मिरर
  • इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
  • ऑटो हेडलैंप
  • आईएसओ फिक्स

Hyundai Verna S

  • Engine: 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (मैनुअल ट्रांसमिशन
  • एलईडी पोजिशनिंग लैंप एंड डीआरएल
  • टर्न इंडिकेटर्स ऑन एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर
  • 15 इंच के अलॉय व्हील
  • 8.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • फ्रंट और रियर स्पीकर्स
  • स्टीयरिंग व्हील विद ऑटो एंड ब्लूटूथ कंट्रोल
  • डिजिटल कलस्टर विद कलर टीएफटी एमआईडी
  • आईडल स्टॉप एंड गो
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल,
  • ग्लॉव बॉक्स कूलिंग
  • टिल्ट एंड टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग
  • क्रूज कंट्रोल
  • हिल स्टार्ट असिस्ट
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिल्टी कंट्रोल
  • व्हीकल स्टेबिल्टी मैनेजमेंट
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम

Hyundai Verna SX

  • Engine: 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ( मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी)
  • एलईडी हेडलैंप
  • कॉर्नरिंग हेडलैंप
  • 16 इंच अलॉय व्हील
  • लैदर रेप्ड गियर नॉब और स्टीयरिंग व्हील
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • स्मार्ट ट्रंक
  • ड्राइव मोड सलेक्टर
  • एम्बिएंट लाइट
  • वायरलेस चार्जर
  • इलेक्ट्रिक ओआरवीएम
  • पार्किंग असिस्ट
  • स्मार्ट चाभी
  • हाइड एडजस्टेबल फ्रंट सीट बेल्ट

Hyundai Verna SX(O)

  • Engine: 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, (मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन)
  • लेदर सीट्स
  • 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • हुंडई ब्लू लिंक
  • 8 स्पीकर वाला बॉस साउंड सिस्टम
  • पावर ड्राइवर सीट
  • ADAS लेवल 2

Hyundai Verna SX Turbo

  • Engine: 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (मैनुअल और डीसीटी ट्रांसमिशन)
  • 16 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील
  • रेड फ्रंट ब्रेक क्लिपर्स
  • ब्लैक इंटीरियर विद रेड एक्सेंट

Hyundai Verna SX(O) 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड में मिलने वाले फीचर्स के समान हैं लेकिन इसमें रेड ब्रेक कॉलिपर्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स, और रेड एक्सेंट के साथ एक ब्लैक इंटीरियर मिलता है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 22-03-2023 at 10:31 IST
अपडेट