scorecardresearch

Top 5 Best Mileage Bikes: 60 हजार के बजट में आने वाली ये 5 बाइक देती हैं 104 kmpl तक की माइलेज

Low Budget Mileage Bikes जो आकर्षक डिजाइन और हल्के वजन के साथ बन सकती है ज्यादा माइलेज का विकल्प।

Low Budget Mileage Bikes । Top 5 best mileage bike India । best mileage bike in India 2023
Best Mileage Bikes में हीरो मोटोकॉर्प से लेकर बजाज तक की बाइक शामिल हैं। (फोटो- BAJAJ AUTO)

Best Mileage Bike होने का दावा करने वाली बाइकों की लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प से लेकर बजाज ऑटो तक की बाइक मौजूद हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं 60 हजार के बजट में आने वाली उन पांच बाइकों के बारे में जो आपके लिए बन सकती हैं कम कीमत में लंबी माइलेज का विकल्प।

Top 5 Best Mileage Bikes की डिटेल में आप जानेंगे इन पांचों बाइक की कीमत के साथ इनके इंजन और माइलेज की डिटेल।

Hero HF 100

हीरो एचएफ 100 इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली बाइक है जो कीमत के अलावा माइलेज के लिए भी पसंद की जाती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 56,968 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 97.2 सीसी का बीएस6 इंजन दिया है जो 8.02 पीएस की पावर और 805 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। बाइक की माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Hero HF Deluxe

हीरो एचएफ डीलक्स इस लिस्ट की दूसरी बाइक है जो एचएफ 100 का ही अपग्रेड वर्जन है। इस बाइक की कीमत 59,990 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। हीरो एचएफ डीलक्स में कंपनी ने 97.2 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है। यह इंजन 8.02 पीएस की अधिकतम पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज 83 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Bajaj Platina 100

बजाज प्लेटिना 100 तीसरी बाइक है जो कम बजट में आती है और अपने स्टाइलिश डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। प्लेटिना की शुरुआती कीमत 52,915 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। बाइक में 102 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7.9 पीएस की पावर और 8.34 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की माइलेज कंपनी के मुताबिक 84 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Bajaj CT 110X

सबसे कम कीमत वाली बाइकों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है बजाज सीटी 110 एक्स जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम, कीमत 59,104 रुपये है। इस बाइक में 115.45 सीसी का 4 स्ट्रोक बीएस6 इंजन दिया गया है जिसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 104 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

TVS Radeon

टीवीएस रेडियन सस्ती माइलेज बाइक की लिस्ट में पांचवी बाइक है जो आकर्षक डिजाइन के साथ आती है। रेडियन की शुरुआती कीमत 59,925 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। बाइक में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है और यह इंजन 8.08 बीएचपी की पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक की माइलेज 73.68 किलोमीटर प्रति लीटर है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 05-03-2023 at 12:15 IST
अपडेट