scorecardresearch

Bajaj Pulsar F250 All Black Edition 20 हजार की डाउन पेमेंट पर हो सकता है आपका, जानें कंप्लीट फाइनेंस प्लान

Bajaj Pulsar F250 All Black को इसके टॉप वेरिंएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,49,978 रुपये है।

Bajaj Pulsar F250 All Black । Bajaj Pulsar F250 All Black Finance Plan । Bajaj Pulsar F250 All Black Price
Bajaj Pulsar F250 All Black Edition में कंपनी ने डबल डिस्क ब्रेक का साथ डुअल ABS सिस्टम लगाया है। (फोटो- BAJAJ AUTO)

Bajaj Auto टू व्हीलर सेक्टर में सबसे ज्यादा स्पोर्ट्स बाइक की संख्या वाली कंपनी है जिसके पास 125cc वाली एंट्री लेवल से लेकर प्रीमियम रेसिंग बाइक तक मौजूद हैं। कंपनी की मौजूदा रेंज में से एक स्पोर्ट्स बाइक है बजाज पल्सर एफ 250 (Bajaj Pulsar F250) जिसके दो वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

बजाज पल्सर एफ 250 (Bajaj Pulsar F250) के दो वेरिएंट में हम बात कर रहे हैं इसके ऑल ब्लैक वेरिएंट के बारे में जो कलर थीम के अलावा स्पीड और स्टाइलिश डिजाइन के चलते मार्केट में सफलता हासिल कर रहा है।

अगर आप स्पोर्ट्स बाइक का शौक रखते हैं और खरीदने का विचार भी बना रहे हैं तो यहां विकल्प के तौर पर जान लीजिए बजाज पल्सर एफ 250 (Bajaj Pulsar F250 All-Black) की कीमत, इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान।

Bajaj Pulsar F250 All Black कीमत कितनी है

बजाज पल्सर एफ25 ऑल ब्लैक एडिशन इस बाइक के टॉप वेरिएंट में दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,49,978 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,73,188 रुपये तक हो जाती है।

Bajaj Pulsar F250 All Black फाइनेंस प्लान

आप इस बाइक को कैश पेमेंट मोड में खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 1.73 लाख रुपये होने चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो इस आसान फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्पोर्ट्स बाइक आपको 20 हजार रुपये की छोटी डाउन पेमेंट पर भी मिल जाएगी।

अगर आपके पास 20 हजार रुपये हैं तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, आपको इस बाइक के लिए बैंक की तरफ से 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 1,53,156 रुपये का लोन मिल सकता है।

Bajaj Pulsar F250 All Black पर लोन जारी होने के बाद आपको डाउन पेमेंट के लिए 20 हजार रुपये जमा करने होंगे और उसके बाद अगले 36 महीने तक हर महीने 4,921 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आफको Bajaj Pulsar F250 All Black के इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की डिटेल भी जान लीजिए।

Bajaj Pulsar F250 All Black इंजन और ट्रांसमिशन

बजाज पल्सर एफ 250 में सिंगल सिलेंडर वाला 249.07 सीसी का इंजन मिलता है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Bajaj Pulsar F250 All Black माइलेज कितनी है ?

बजाज ऑटो माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Bajaj Pulsar F250 All Black ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है जिसके साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।

पढें ऑटो न्यूज़ (Automobile News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-02-2023 at 16:50 IST