New emission norms india 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले हैं जिसके मद्देनजर सभी वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा अपनी कारों के इंजन में न्यू एमिशन नॉर्म्स के तहत बदलाव करके उन्हें अपडेट किया जा रहा है। जिसमें नया नाम जुड़ गया है महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and mahindra) का जिसने अपनी लेटेस्ट एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) के इंजन को इन नए नॉर्म्स के तहत अपडेट किया है।
न्यू एमिशन नॉर्म्स 2023 (New emission norms 2023) के तहत अपडेट होने के बाद जान लीजिए महिंद्रा एक्सयूवी 300 (Mahindra XUV300) की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल।
2023 Mahindra XUV300 Variants
Mahindra XUV300 के चार वेरिएंट मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इसमें पहला वेरिएंट W4, दूसरा W6, तीसरा W8 और चौथा वेरिएंट W8 (O) है। शामिल हैं, जिनकी कीमतें 8.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। हालांकि, महिंद्रा ने चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में 15,000-22,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है।
2023 Mahindra XUV300 Price Hike
न्यू इमिशन नॉर्म्स के साथ अपडेट इंजन वाली महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कीमत में कंपनी ने 20 से 22 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी की है। जिसमें कंपनी ने इसके पहले तीन वेरिएंट W4, W6 और W8 की कीमत में 20 हजार रुपये और चौथे वेरिएंट W8 (O) की कीमत में 22 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है। दिल्ली में एक्सयूवी 300 की शुरुआती कीमत 9.55 लाख रुपये है।
2023 Mahindra XUV300 Engine and Transmission
अपडेट इंजन वाली महिंद्रा एक्सयूवी 300 में कंपनी दो इंजन का विकल्प देती है। इसमें पहला इंजन 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 109 bhp की पावर और 200 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरा इंजन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 115 bhp की पावर और 300 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों इंजन के साथ कंपनी 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प देती है।
2023 Mahindra XUV300 Features
महिंद्रा एक्सयूवी300 में कंपनी ने एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, ऑटो एसी और कार कनेक्टेड टेक जैसे फीचर्स को दिया है।
2023 Mahindra XUV300 Safety Features
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एक्सयूवी 300 में सात एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, फ्रंट और रियर कार पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।