Honda ने हाल ही में अपनी नई बाइक होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) को लॉन्च किया है और इस लॉन्च के दौरान कंपनी की तरफ से होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। इस जानकारी के मुताबिक, कंपनी इस स्कूटर और और ज्यादा लेटेस्ट और हाइटेक फीचर्स के लैस कर सकती है।
दरअसल, ऑटोकार इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, होंडा शाइन 100 (Honda Shine 100) के दौरान होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ Atsushi Ogata ने ऑटो सेक्टर के चुनिंदा पत्रकारों से इंटरेक्शन के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि कंपनी ने पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) को कुछ अपग्रेड करने की योजना बनाई है।
2023 Honda Activa 6G क्या होगा अपडेट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) में जो अपडेट करने वाली है उसमें पहला बड़ा अपडेट है इसमें डिजिटल डिस्प्ले का मिलना और दूसरा अपडेट है ब्लूटूथ कनेक्टिविटी।
मीडिया इंटरेक्शन में ओगाटा ने खुलासा किया कि हाल ही में लॉन्च किए गए एक्टिवा एच-स्मार्ट एडिशन (Honda Activa H Smart) में जो कीलेस सिस्टम दिया गया है उसको ग्राहकों की तरफ से अपेक्षा से अधिक प्रतिक्रिया मिली है। इस प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, होंडा इस स्कूटर में कई और अपडेट देने की तैयारी कर चुकी है।
2023 Honda Activa 6G क्या होगी कीमत ?
अपडेटेड होंडा एक्टिवा 6जी (Honda Activa 6G) की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्कूटर को 85 से 90 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
2023 होंडा एक्टिवा 6जी (2023 Honda Activa 6G) में मिलने वाले अपडेट की डिटेल जानने के बाद जान लीजिए इसके इंजन, माइलेज और ब्रेकिंग सिस्टम की कंप्लीट डिटेल।
2023 Honda Activa 6G Engine
होंडा एक्टिवा 6जी में कंपनी ने 109.51 सीसी का इंजन दिया है जो 7.84 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।
2023 Honda Activa 6G Mileage
होंडा एक्टिवा की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 60 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
2023 Honda Activa 6G Braking system
होंडा एक्टिवा 6जी के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को जोड़ा गया है।