Natalie Sciver
कैथरीन ब्रंट ने 2 साल पहले किया था नताली सीवर को प्रपोज, दुनिया के डर से नहीं पहनी थी अब तक इंगेजमेंट रिंग
वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद इंग्लैंड की टीम लार्ड्स की बालकनी में जश्न मनाने के लिए पहुंची। कैथरीन ने भी इस मौके को अपने यादगार बनाने की सोची। उन्होंने वहीं बालकनी में नताली को प्रपोज कर दिया। नताली शायद उनके प्रपोजल का इंतजार ही कर रही थीं।