dona ganguly
बचपन से थी जान-पहचान, घर से भगाकर की थी शादी, जानिए क्या करती हैं सौरव गांगुली की पत्नी डोना
सौरव गांगुली और डोना गांगुली दोनों पड़ोसी थे और बचपन से ही दोनों के बीच दोस्ती थी। डोना के परिवार वाले शादी के खिलाफ थे इसलिए दोनों को बिन बताए शादी करनी पड़ी। डोना को बचपन से ही डांस का शौक था और सौरव उनकी डांस परफॉर्मेंस…
LOVE STORY: पारिवारिक दुश्मनी के बीच पनपा था सौरव गांगुली और डोना का प्यार, दो बार करनी पड़ी थी शादी
गांगुली सेंट जेवियर स्कूल में पढ़ते थे, जबकि डोना लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा थीं। स्कूल जाने के बहाने ही गांगुली और डोना एक-दूसरे से मिलते रहे। डोना को डांस करना पसंद था, लेकिन गांगुली के परिवार वालों को नहीं। हालांकि, गांगुली खुद डोना के डांस के दिवाने थे और उन्हें देखने जाते थे।