article on RBI
कोरोना के आर्थिक प्रभाव को कम करने में RBI ने की मदद, गवर्नर बोले-आगे और उपायों के लिए भी तैयार
शक्तिकान्त दास ने कहा कि महामारी के दौरान प्रमुख लक्ष्य आर्थिक गतिविधियों को समर्थन देना था। जब हम पीछे देखते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाता है कि हमारी नीतियों की वजह से महामारी के आर्थिक प्रभाव को कम करने में मदद मिली।
सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने से कम होगा कर्ज, RBI के पूर्व गवर्नर ने मोदी सरकार को दी सलाह
रघुराम राजन ने कहा कि भारतीय इक्विटी बाजारों के उच्चतम स्तर पर होने का लाभ उठाते हुए PSU में हिस्सेदारी बेचना चाहिए।
RBI के नियम नहीं मान रहा था ये बैंक, 2 करोड़ रुपये का लग गया जुर्माना
जांच के बाद रिजर्व बैंक ने बैंक को नोटिस जारी किया। नोटिस पर बैंक के जवाब और व्यक्तिगत तौर पर हुई मौखिक सुनवाई में दी गई जानकारी और अन्य सुपुर्दगी के बाद जुर्माने का फैसला लिया है।
नए साल में RBI की पहली बड़ी कार्रवाई, दो बैंकों पर लगाया 7 लाख रुपये का जुर्माना
बैंक परिसर में एटीएम लगाने (ऑन-साइट एटीएम) और केवाईसी निर्देशों का उल्लंघन करने को लेकर यह जुर्माना लगाया गया है।
RBI ने CFO पद के लिए मंगाए नए सिरे से आवेदन
आरबीआई द्वारा यह एक नया पद पटल पर लाया गया है। अब तक रिजर्व बैंक में सीएफओ का पद नहीं होता था। सीएओ के जिम्मे जो भी काम सौंपे जाने हैं, उन्हें अब तक बैंक में आंतरिक तौर पर ही किया जाता रहा है।
FICCI ने उधेड़ी RBI की बखिया, कहा- विकास विरोधी हैं केंद्रीय बैंक के कदम
फिक्की के अध्यक्ष पंकज पटेल ने भारतीय रिजर्व बैंक की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि ये उद्योग जगत के अनुकूल नहीं हैं और नीतिगत दरों में कटौती नहीं करके रिजर्व बैंक देश की आर्थिक वृद्धि में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
यथास्थिति का अर्थ
इस बार रिजर्व बैंक ने नीतिगत दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया है। क्या रिजर्व बैंक ने इसकी जरूरत नहीं समझी, या इसके लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं लगीं?