-
बालिका वधू की सुगना तो आपको याद ही होगी। उन्हें अपनी भोली-भाली सूरत के लिए जाना जाता है। उन्हें महाभारत में सुभद्रा के रोल में नजर आई थीं। स्किन पर उन्हें अभी तक देसी अवतार में ही देखा गया है लेकिन ऑफ-स्क्रीन वो इससे बिल्कुल उलट हैं। वेस्टर्न ड्रेस पहने वो काफी ग्लैमरस लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
फोटोग्राफर सचिन कुमार के लिए एक्ट्रेस ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है। जिसमें वीभा काफी हॉट नजर आ रही हैं। (Image Source: Colors)
-
बीच पर शॉर्ट ड्रेस पहने हुए। (Image Source: Instagram)
-
इस फोटो में वीभा ने सफेद रंग की नाइटी पहनी हुई है। जिसमें वो काफी सेक्सी और गॉर्जियस लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
वीभा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने फैंस के साथ एक्ट्रेस अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। (Image Source: Instagram)
-
अपने चेहरे पर जाली वाला पर्दा लगाए वीभा काफी स्टनिंग लग रही हैं। (Image Source: Instagram)
-
ये सभी फोटो टैली केलेंडर 2017 के शूट से हैं। जिन्हें मलेशिया के लंगकावी में शूट किया गया था। (Image Source: Instagram)
-
एक्ट्रेस को एमटीवी के युवा शो कैसी ये यारियां में भी देखा गया था। (Image Source: Instagram)