Apr 30, 2025

फॉलोअर्स कम होने से परेशान थीं मीशा अग्रवाल, बहन ने बताया कंटेंट क्रिएटर ने की आत्महत्या

Gunjan Sharma

26 अप्रैल को खबर आई थी कि कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन हो गया है।

फिर उनकी दोस्त की एक पोस्ट से पता चला कि उन्होंने आत्महत्या की थी।

अब मीशा की प्रोफाइल पर उनकी बहन ने बताया है कि वो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को लेकर कितना परेशान थीं।

उन्होंने मीशा के फोन का वॉलपेपर शेयर किया है, जिसमें फॉलोअर्स 1 मिलियन लिखे हैं और इससे ये पता चलता है कि ये उनका ड्रीम था।

मीशा की बहन ने बताया कि उन्हें ये डर था कि जब उनके फॉलोअर्स कम होने लगे तो वो बेकार महसूस करने लगी थीं।

उनकी बहन ने बताया कि मीशा ने उनसे कहा था, "'जीजा, अगर मेरे फॉलोअर्स कम हो गए तो मैं क्या करूंगी? मेरा करियर खत्म हो जाएगा।"

मीशा की बहन ने लिखा है, "दुख की बात ये है कि वो इतनी हताश हो गई कि उसने अपनी जान ले ली, जिससे हमारा परिवार तबाह हो गया।"

‘उसने सीमा लांघी…’, अमृता राव को थप्पड़ मारने पर ईशा देओल ने तोड़ी चुप्पी